अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में डोनल्ड ट्रंप की रैली की रैली से सिख युवक को निकाला

trump-56a5de12ce29a_exlstदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ अमेरिका में रिपब्‍लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप की रैली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिख युवक ने ट्रंप का विरोध कर दिया।

डोनल्ड ट्रंप की मस्कैटिन हाई स्कूल में हो रही रैली के दौरान पगड़ी पहने ये सिख युवक ‘स्टॉप हेट’ का बैनर लेकर विरोध प्रकट करने लगा। इस वजह से ट्रंप को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा।

इसके बाद ट्रंप जो राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं ने भीड़ में सिख युवक और उसके एक साथी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये वो टोपी नहीं पहने है क्या ये वही है? और वह पहन भी नहीं पाएगा। इससे बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे उठाकर बाहर कर दिया।

ट्रंप की रैली में पहले भी मुसलमानों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के कारण जीओपी प्रत्याशी को हटाने की मांग होती रही है।

वहीं अपनी लोकप्रियता में किसी प्रकार की कमी न आए इसलिए अब ट्रंप सुरक्षाकर्मियों को ट्रंप की ओर से किसी भी विरोध करने वाले को किसी भी प्रकार की चोट न पहुंचाए जाने की हिदायत दी गयी है।

साथ ही समर्थकों से कहा गया है कि जब भी कभी कोई विरोध करता नजर आए तो सिर्फ तीन बार ट्रंप,ट्रंप,ट्रंप चिल्ला दें। हालांकि इस मामले में विरोध कर रहे लोग यूएसए,यूएसए,यूएसए चिल्‍लाते दिखाई दिए।

 
 

Related Articles

Back to top button