अमेरिका में तूफान, बंद हो सकता है तेल उत्पादन, पेट्रोल-डीजल पर पड़ेगा असर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/AP8_26_2017_000021B.jpg)
![अमेरिका में तूफान, बंद हो सकता है तेल उत्पादन, पेट्रोल-डीजल पर पड़ेगा असर](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/AP8_26_2017_000021B.jpg)
अमेरिका के खाड़ी इलाके में इस तूफान और बाढ़ के चलते एनर्जी उद्योग से संबंधित तेल रिफायनरियां बंद की जा रही हैं। इस कारण मैक्सिको की खाड़ी से दुनिया में होने वाला 22 फीसदी तेल उत्पादन कम हो गया है। यहां की मैगलेन पाइप लाइन कंपनी ने ह्यूस्टन स्थित कच्चे तेल व रिफाइनिंग उत्पादन पाइपलाइन को बंद करने की घोषणा की गई है।
इसी तरह प्रतिदिन साढ़े तील लाख बैरल तेल उत्पादन करने वाली रॉयल डच शेल कंपनी ने भी उत्पादन बंद करने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है अन्य रिफायनरियां भी जल्द ही तेल उत्पादन बंद कर सकती हैं। सोमवार सुबह तक यहां भारी बारिश होती रही।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले 13 साल में आए इस विनाशकारी तूफान से प्रभावित टेक्सास का दौरा करने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस द्वारा सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि इस तूफान के चलते 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक 50 इंच तक या इससे अधिक बारिश यहां पहले कभी नहीं देखी गई है। कई दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहने की आशंका है।
पूरी दुनिया में प्रभावित हो सकती है कच्चे तेल की आपूर्ति
विशेषज्ञों के मुताबिक यदि अमेरिका की तेल रिफाइनरियों में गैसोलीन की आपूर्ति इसी तरह बाधित होने से तेल का उत्पादन रुका तो पूरी दुनिया में कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
यद्यपि तूफान के थमने पर तेल उत्पादन दोबारा शुरू हो सकता है लेकिन यदि तूफान जल्द नहीं रुका तो भविष्य में तेल उत्पादों के दाम बढ़ना निश्चित है। इसकी भरपाई में भी वक्त लग सकता है।
हाथ पर नाम, नंबर लिखने को कहा गया
ह्यूस्टन और टेक्सास में लोगों को बचाने के लिए हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल शुरू हो गया है। इस चक्रवात को उष्णकटिबंधीय तूफान माना गया है। तूफान की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टेक्सास के मेयर को चेतावनी जारी करनी पड़ी कि जो लोग शहर में हैं, वे अपने हाथों पर अपना नाम और सामाजिक सुरक्षा नंबर अवश्य लिख लें।