अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पटेल समुदाय करेगा मोदी का विरोध

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी

pmपटेल समुदाय के लोगों के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के इरादे से अमेरिका में बसे इस समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां की आगामी यात्रा के बहिष्कार की तैयारी कर रहे हैं।पटेल समुदाय के करीब एक हजार लोगों ने कल न्यूजर्सी शहर के एडिसन में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया। बैठक में कहा गया कि ऐसा करके वे मोदी को अपनी नाराजगी से अवगत कराना चाहते हैं और साथ ही भारत में बसे अपने समुदाय के लोगों के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं।न्यूजर्सी में पटेल समुदाय के लोगों की तादाद अच्छी खासी है। इनमें से ज्यदातर व्यवसायी हैं और विभिन्न तरह के कारोबार से जुड़े हुए हैं। पट्टीदार समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता लालजी पटेल ने इस अवसर पर कहा कि इसके पहले प्रधानमंत्री जब भी अमेरिका आए, पटेल समुदाय के लोगों ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया, लेकिन इस बार हम प्रधानमंत्री की यात्रा का बहिष्कार करके उन्हें यह सख्त संदेश देना चाहेंगे कि भारत में उनके समुदाय के लोगों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। उन्होंने गुजरात में बसे अपने समुदाय के लोगों से विरोध के रुप में राज्य सरकार को कर नहीं देने की सलाह भी दी।प्रधानमंत्री का सितंबर के आखिरी सप्ताह में कैलिफोर्निया की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है, जहां वह सिलिकॉन वैली में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम कर रहे भारतीय पेशेवरों को संबोधित करेंगे।

00

Related Articles

Back to top button