अमेरिका में पटेल समुदाय मोदी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन नहीं करेगा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/modi16.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
न्यूयार्क: अमेरिका की यात्रा पर गए पीएम नरेन्द्र मोदी को बड़ी राहत मिली है. खबरों के अनुसार अमेरिका में पटेल समुदाय अब पीएम मोदी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन नहीं करेगा बल्कि इसके बदले अब उनके स्वागत में एक रैली होगी. मोदी समर्थकों का कहना है कि राजनीति से प्रेरित कुछ लोगों ने होटल के बाहर और शुक्रवार को यूएन दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई थी लेकिन, बातचीत के बाद अब पटेल समुदाय प्रदर्शन नहीं करने की बात मान गया है. न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की महासभा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयार्क पहुंच गए है. आज यानी गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे उनका विशेष विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनडी एयरपोर्ट पर उतरा. होटल के बाहर लोगों की भीड़ ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. आज पीएम मोदी सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र में सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर एक बैठक को संबोधित करेंगे. साथ ही, वो न्यूयॉर्क में ही ग्लोबल सीईओ के लिए रखे गए डिनर में भी शिरकत करेंगे.