अमेरिका में पांच भारतवंशियों की चुनावी जीत
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में मंगलवार को हुए चुनावों में कम से कम पांच भारतवंशियों ने जीत दर्ज कराई है। इनमें से तीन दो राज्यों में विधायक के रूप में विजयी हुए हैं और दो अन्य ने स्थानीय निकाय चुनावों में जीत दर्ज कराई है। भारतवंशी समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण जीत न्यूजर्सी में हुई है, जहां कोलकाता में जन्मे राज मुखर्जी (29) ने राज्य विधानसभा के लिए 33वें जिले में जीत दर्ज कराई है, जबकि उनके डेमोक्रेट साथी उपेंद्र चिवुकुला ने 17वें जिले की अपनी सीट बरकरार रखी है। मुखर्जी जर्सी शहर के डिप्टी मेयर रह चुके हैं और वर्तमान में जर्सी सिटी हाउसिंग अथॉरिटी के अध्यक्ष हैं। वह पहली बार राज्य विधानसभा में प्रवेश करने जा रहे हैं। जबकि नेल्लोर में पैदा हुए चिवुकुला (63) न्यूजर्सी विधानसभा में 2००2 से सदस्य हैं। तीसरी उल्लेखनीय जीत भारतीय मूल की अमेरिकी डेमोक्रेट लता मंगीपुडी ने दर्ज कराई है। उन्होंने पेटे सिल्वा को 18 अंकों के अंतर से पराजित किया और वार्ड संख्या आठ से न्यूहैंपशायर की राज्य प्रतिनिधि बन गईं। स्थानीय निकाय चुनाव में डेमोक्रेट सपना शाह ने न्यूजर्सी के एडिसन म्युनिसिपल काउंसिल में एक सीट पर जीत दर्ज कराई है। जबकि स्टीव राव ने नार्थ कैरोलिना सिटी काउंसिल की मोरिसविले सीट को अपने नाम बरकरार रखा है और वह इस काउंसिल में एक मात्र भारतवंशी रह गए हैं। कई भारतवंशी पराजित भी हुए हैं। इनमें रिपब्लिकन सुधीर देशमुख (न्यूजर्सी विधानसभा की पांचवी जिला सीट से) और रेशमा सौजानी (न्यूयार्क सिटी सरकारी वकील के पद पर) शामिल हैं। एडिशन के मेयर पद का चुनाव लड़े निर्दलीय सुधांशु प्रसाद को भी हार का सामना करना पड़ा है। रिपब्लिकन कृपाल शुक्ला को भी पराजय का सामना करना पड़ा है। वह एडिशन म्युनिसपल काउंसिल की तीन सीटों में से एक पर उम्मीदवार थे। वाशिंगटन के सीएटल में सिटी काउंसिल की एक सीट पर क्षमा सावंत को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें लगातार चार बार से इस सीट पर जीत दर्ज करा रहे रिचर्ड कॉनलिन ने शिकस्त दी।