अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पिछले एक हफ्ते में अलग-अलग घटनाओं में दो सिख की हत्या

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हफ्ते के अंदर दो अलग-अलग घटनाओं में दो सिख अमेरिकी नागरिकों की हत्या कर दी गई. यह जानकारी सामुदायिक संगठनों और मीडिया की खबरों में दी गई है. सुबाग सिंह (68) 23 जून की सुबह लापता हो गए थे. इसके बाद वह एक नहर में मृत पाए गए. उनके शरीर पर जख्म के निशान हैं. कैलिफोर्निया के विधि प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि वह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि बुजुर्ग सिख की हत्या के पीछे किसका हाथ है.

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

अमेरिका में पिछले एक हफ्ते में अलग-अलग घटनाओं में दो सिख की हत्या

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

गैस स्टेशन के बाहर गोली मारी
एक अन्य घटना में एल्क ग्रोव के रहने वाले 20 साल के सिमरनजीत सिंह की गत 25 जुलाई को गैस स्टेशन के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी जगह वह काम करते थे. सैक्रेमेंटो बी न्यूज के मुताबिक सिंह को उस व्यक्ति ने गोली मारी जिसने पहले उसके सहकर्मी पर हमला किया था.नस्लवादी हमले के सबूत नहीं  सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीईएफ) ने कहा,  दोनों घटनाओं की जांच से इस समय तक साफ नहीं हुआ है कि क्या ये हमले नस्लवाद से प्रेरित थे, लेकिन हम स्थानीय तथा संघीय दोनों विधि प्रवर्तन अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि सुनिश्चित कर सकें कि इन हत्याओं की गहराई से जांच की जाए और पूरा महत्व देते हुए मामलों पर ध्यान दिया जाए. 

Related Articles

Back to top button