अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पुलिस ने भारतीय मूल के किशोर को मारी गोली, एक केस में था वॉन्टेड

आग्नेयास्त्रों को रखने के अपराध में वांछित भारतीय मूल के एक अमेरिकी किशोर को कैलिफोर्निया पुलिस ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. किशोर ने पुलिस पर गोली चलाई थी जिसके बाद उसे गोली मारी गयी. फ्रीमोंट पुलिस विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार, किशोर की पहचान 18 वर्षीय नाथनील प्रसाद के रूप में हुई है. उसे पांच अप्रैल को गोली मारी गयी थी जिसमें उसकी मौत हो गई. वह एक अपराध में वांछित था और 22 मार्च को गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था.अमेरिका में पुलिस ने भारतीय मूल के किशोर को मारी गोली, एक केस में था वॉन्टेड

फ्रीमोंट पुलिस विभाग ने पांच अप्रैल को फ्रीमोंट इलाके में एक वाहन में यात्रा कर रहे प्रसाद को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस रेडियो पर वाहन के बारे में सूचना प्रसारित होने लगी और पुलिस के दल सक्रिय हो गए. जांच रिपोर्ट के अनुसार, वाहन के चालक ने गाड़ी रोकी और प्रसाद भाग गया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद प्रसाद ने पुलिस अधिकारी को निशाना बनाकर एक या दो गोली चलाई. इसके जवाब में अधिकारी ने भी प्रसाद पर गोली चलाई जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

 

Related Articles

Back to top button