अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में मकानों की कीमत 0.3 फीसदी बढ़ी

243वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में मकानों की कीमत अगस्त में जुलाई की तुलना में मौसमी समायोजन के साथ 0.3 फीसदी बढ़ी। मकानों की कीमत में लगातार 19वें माह वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी यहां जारी एक आंकड़े से मिली। फेडरल हाउसिंग फायनेंस एजेंसी (एफएचएफए) के मासिक मकान कीमत सूचकांक के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर अगस्त में मकानों की कीमत 8.5 फीसदी बढ़ी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  मकानों की कीमत बढ़ने से अमेरिका के मकान बाजार में लगातार सुधार का संकेत मिलता रहा है  लेकिन विभिन्न् क्षेत्रों में स्थिति अलग-अलग प्रकार की है। हवाई  अलास्का  वाशिंगटन  ओरेगांव और कैलिफोर्निया में मकानों की कीमत साल-दर-साल आधार पर 18.2 फीसदी बढ़ी है  जबकि न्यूयार्क  न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया में साल-दर-साल आधार पर कीमत 4.० फीसदी बढ़ी।

Related Articles

Back to top button