अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त,तीन की मौत
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के अलास्का राज्य में मंगलवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विमान में 10 लोग सवार थे. अलास्का स्टेट ट्रपर्स ने कहा कि डीएचसी-3टी टर्बाइन ऑटर विमान सुबह 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) से कुछ पहले लियाम्ना के करीब ईस्ट वाइंड लेक से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
समाचारपत्र अलास्का डिस्पैच न्यूज के अनुसार, अलास्का एयर नेशनल गार्ड स्टाफ सार्जेट एडवर्ड ईगरटन ने कहा, विमान हवाईअड्डे से 300 यार्ड (270 मीटर) आगे ही पहुंचा था.ह्व ट्रपर्स ने पुष्टि की है कि हादसे में तीन लोग मारे गए हैं और सभी राज्य से बाहर के रहने वाले हैं।अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के प्रवक्ता क्लाइंट जॉनसन ने कहा कि विमान उत्तरी राज्य अलास्का में स्थित मछली पकड़ने की एक जगह पर जा रहा था. विमान में सवार लोगों में अतिथि, मार्गदर्शक और चालकदल के सदस्य शामिल हैं. फिलहाल विमान दुर्घटना की वजह पता नहीं चल पाई है