अमेरिका में सिखों पर हमले का मुद्दा उठाए मनमोहन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अमेरिकी सिंखों ने अपील की है कि वह अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के समझ सिंखों पर अमेरिका में होने वाले हमालों का मुद्दा उठाए। सिख-अमेरिकी समुदाय ने मनमोहन सिंह से अपील की है कि ओबामा के साथ होने वाली बैठक के दौरान वह सिखों पर होने वाले हमले के मुद्दे को उठाएं। नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने सिंह के आगमन की पूर्व संध्या पर कहा भारत के प्रधानमंत्री के लिए यह बेहतरीन वक्त है कि वह अमेरिका में सिखों पर हो रहे हमले को राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक के दौरान उठाएं। सिखों पर हाल में हुए हमले का जिक्र करते हुए एनएपीए ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिनोंदिन अमेरिका में सिखों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। इसने एक बयान में कहा इन हमलों का अंत नहीं दिख रहा है। हाल में कोलंबिया विश्वविद्यालय में एक सिख प्रोफेसर पर न्यूयार्क में हमला हुआ था जिसमें वह घायल हो गए थे। पिछले हफ्ते ३० लोगों के समूह ने प्रोफेसर पर हमला किया और उन्हें ओसामा और आतंकवादी कहा। जिसके बाद से अमेरिका में बसे सिंख समाज में काफी नाराजगी है। साथ ही वह इस प्रकार की घटना दोबारा न हो इसके लिए इस समस्या का हल चाहते हैं।