अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में होगी मोदी और शरीफ की मुलाकात
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच अगले महीने अमेरिका में मुलाकात हो सकती है। दोनों अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में आयोजित परमाणु सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं।
पाकिस्तान के अखबार डॉन में छपी खबर के अनुसार दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने वाशिंगटन में 31 मार्च और एक अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम का न्योता स्वीकार कर लिया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मोदी और शरीफ के बीच इस कार्यक्रम से अलग मुलाकात होने की संभावना प्रबल है। हालांकि दोनों देशों के मध्य होने वाली वार्ता के इतिहास को देखते हुए जब तक यह हो न जाए, तब तक इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
पाकिस्तान के अखबार डॉन में छपी खबर के अनुसार दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने वाशिंगटन में 31 मार्च और एक अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम का न्योता स्वीकार कर लिया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मोदी और शरीफ के बीच इस कार्यक्रम से अलग मुलाकात होने की संभावना प्रबल है। हालांकि दोनों देशों के मध्य होने वाली वार्ता के इतिहास को देखते हुए जब तक यह हो न जाए, तब तक इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
ओबामा ने 2010 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पहली बार भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक साथ इसमें भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य आतंकियों को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना है। दुनिया भर के नेता इस पर चर्चा करेंगे।
इस सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य आतंकियों को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना है। दुनिया भर के नेता इस पर चर्चा करेंगे।