अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में 14 साल का बच्चा भी बन सकता है गर्वनर


वाशिंगटन : अमेरिका में 14 साल के बच्चे की अमेरिका में गवर्नर बनने की संभावनाएं पैदा हो गई हैं। इस बच्चे का नाम ईथन सोनबॉर्न है। ईथन अमेरिका के वरमॉन्ट में गवर्नर पद का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि ईथन खुद को वोट नहीं दे सकते क्योंकि वोट करने के लिए कम से कम 18 साल का होना अनिवार्य है। वरमॉन्ट के संविधान में गवर्नर पद के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। दरअसल, वरमॉन्ट में ईथन सोनबॉर्न काफी लोकप्रिय हैं और लोग उनका भाषण सुनने काफी लोग पहुंचते हैं। ईथन सोनबॉर्न का कहना है कि उनके पास राज्य के हेल्थ केयर रिफॉर्म, आर्थिक विकास और शिक्षा के विकास को लेकर काफी आइडिया है। उनके प्रतिद्वंदियों में क्रिस्टीन हैलक्विस्ट शामिल हैं जो कि एक ट्रांसजेंडर है। ईथन सोनबॉर्न ने अपनी हाजिरजवाबी से वहां मौजूद लोगों में सबका दिल जीत लिया है। गौरतलब है कि वरमॉन्ट में इससे पहले सबसे कम उम्र के गवर्नर एफ रे केजर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button