अमेरिकियों को लेबनान न जाने की सलाह
बेरूत (एजेंसी)। बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने रविवार को अपने नागरिकों को लेबनान न जाने की सलाह दी है।
इसके अलावा पहले से लेबनान में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को होटलों में ठहरने लोकप्रिय शॉपिंग केंद्र जाने एवं सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने से बचने के लिए भी अनुरोध किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी दूतावास द्वारा ट्विटर पर जारी संदेश के हवाले से कहा ‘‘बेरूत में हाल ही में हुई बमबारी और लेबनान में हालिया महीनों में हुई अन्य हिंसक घटनाओं के मद्देनजर अमेरिकी सरकार लेबनान में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से अतिरिक्त एहतियात अपनाने एवं होटलों पश्चिमी संस्कृति वाले शॉपिंग केंद्रों तथा किसी भी तरह के सार्वजनिक एवं सामाजिक समारोहों से दूर रहने का आग्रह करती है।’’ अमेरिकी दूतावास ने अपने ट्वीट में आगे कहा है ‘‘ये स्थल आने वाले कुछ दिनों में आतंकवादी हमलों का निशाना बन सकते हैं। सभी अमेरिकी नागरिक सुरक्षा कारणों से लेबनान की यात्रा करने से बचें।’’ अमेरिकी विदेश विभाग पहले भी कई बार अमेरिकी नागरिकों को लेबनान की यात्रा करने से बचने के लिए तथा लेबनान में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को छुट्टी लेकर वापस चले आने के लिए कह चुकी है।