टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

अमेरिकी ओपन में सानिया-बारबरा की जोड़ी हारी, भारतीय चुनौती खत्म

800x480_IMAGE57632255नई दिल्ली। दुनिया की नंबर एक युगल टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी चेक गणराज्य की साथी बारबरा स्ट्रायकोवा अमेरिकी टेनिस ओपन में हारकर बाहर हो गई हैं।

 

सानिया-बारबारा की जोड़ी को अमेरिकी ओपन क्वॉर्टर फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रेंच जोड़ी कैरोलीन गार्शिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच ने सीधे सेटों में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना पहले ही बाहर

69 मिनट तक चले इस मुकाबले में कैरोलीन-क्रिस्टीना की जोड़ी ने सानिया-बारबरा को 7-6, 6-1 से हरा दिया। इस हार के साथ ही अब अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।

आपको बता दें कि इससे पहले भारत के लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और साकेट माइनने अपने मैच पहले ही हारकर बाहर हो चुके हैं।

रोमांचक रहा पहला सेट

हालांकि, सानिया-बारबरा ने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी लेकिन फिर भी जीत नहीं नसीब हुई। पहला सेट काफी रोमांचक रहा और इसमें दोनों जोड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी। इसक बाद सेट टाइब्रेकर तक गया और मिनी सर्विस ब्रेक में सानिया-बारबरा की जोड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि दूसरा सेट तो फ्रेंच जोड़ी ने 6-1 से आसानी से जीत लिया।

Related Articles

Back to top button