अमेरिकी कमांडर का बड़ा बयान: उत्तर कोरिया संकट खत्म करने में भारत ही कर सकता है मदद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/Capture-69.png)
![अमेरिकी कमांडर का बड़ा बयान: उत्तर कोरिया संकट खत्म करने में भारत ही कर सकता है मदद](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/Capture-69.png)
ये भी पढ़े: अभी-अभी: RSS नेता इंद्रेश कुमार ने हामिद अंसारी पर साधा निशाना, बोले- जिस देश में सुरक्षा महसूस हो वहां चले जाएं
इसलिए मैं मानता हूं कि संभवत: अमेरिका द्वारा खतरा समझी जाने वाली बात की गंभीरता से उत्तर कोरिया को समझाने में भारत मदद कर सकता है।’ इससे पहले जुलाई में उत्तर कोरिया द्वारा दो अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों के परीक्षण पर विश्व बिरादरी के साथ-साथ भारत ने भी आलोचना की थी।
उस वक्त भारत द्वारा उत्तर कोरिया से व्यापारिक रिश्ते खत्म करने की ट्रंप प्रशासन ने प्रशंसा भी की थी। इस बीच उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी द्वीप गुआम पर दी गई मिसाइल हमले की धमकी के मद्देनजर जापान के रक्षा मंत्रालय ने देश के पश्चिमी शहर शिमाने, हिरोशिमा और कोचि में पेट्रियॉट एडवांस कैपेबिलिटी-3 (पीएसी-3) की तैनाती शुरू कर दी है।
सरकारी प्रसारण सेवा एनएचके ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़ोसी एहिमे में भी मिसाइल रोधी प्रणाली तैनात की जाएगी। इनके बारे में उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि यह उसकी मिसाइलों के रास्ते में आड़े आ सकती हैं।
टीवी फुटेज में भी कोचि में होने वाली तैनाती के संबंध में सेना और वाहनों के स्पष्ट दृश्य देखे गए। क्योदो समाचार समिति ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि सरकार को जल्द ही इस मिसाइल प्रणाली की तैनाती का काम पूरा होने की उम्मीद है।