अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी कॉन्ट्रेक्टर पर 31 लाख डॉलर का जुर्माना, सरकारी काम भारत को किया था आउटसोर्स
एजेन्सी/ न्यूयॉर्क: अमेरिका के एक कॉन्ट्रैक्टर पर यहां एक सरकार द्वारा वित्तपोषित परियोजना गैरकानूनी तौर पर भारत के एक सब कान्ट्रैक्टर को सौंपने के संबंध में 31 लाख डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है।
फोकस्ड टेक्नोलाजीज इमेजिंग सर्विसेज, इसके एकमात्र स्वामी और पूर्व सह-स्वामी जूली बेनवेयर ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2008-2009 में मुंबई के एक सब-कान्ट्रैक्टर को काम आउटसोर्स कर कानून का उल्लंघन किया है और एक समझौते के तहत उन्होंने जुर्माना और शुल्क अदा करने पर सहमति जताई।
संबंधित विभागों ने कहा कि भारतीय कंपनी ने जांच में स्वेच्छा से पूरा सहयोग किया और वह इस बात से वाकिफ नहीं थी कि उसे यह काम गैरकानूनी तौर पर सौंपा गया है।