अमेरिकी जीपीएस से होड़ में चीन ने लॉन्च किए दो नेविगेशन सैटेलाइट
चीन ने ग्लोबल पोजीशनिंग नेटवर्क के निर्माण में एक और कदम बढ़ते हुए अमेरिकी जीपीएस से होड़ की तर्ज पर दो नेविगेशन उपग्रहों को सफलता पूर्वक लॉन्च किया है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को रिपोर्ट किया कि सिचुआन के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत में स्थित शीचांग सैटेलाइट सेंटर से रविवार रात बीईडीओ-3 उपग्रहों को लॉन्ग मार्च-3बी केरीअर रॉकेट से लॉन्च किया गया।
दो नए लॉन्च किए गए उपग्रह बीईडीओ नेविगेशन सैटेलाइट प्रणाली के तीसरे चरण का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह प्रणाली बेल्ट और रोड इनिशिएटिव में शामिल देशों के लिए सेवाएं प्रदान करेगी। इसके लिए 2020 तक एक पूर्ण ग्लोबल पोजीशनिंग नेटवर्क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
इस समय तक चीन इसी प्रकार के 30 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च करेगा। बताया जा रहा है कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो चीन अमेरिका और रूस के बाद अपनी नेविगेशन प्रणाली वाला तीसरा देश बन जाएगा। बीईडीओ परियोजना की शुरुआत 1994 में की गई थी।