अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी प्रतिबंध को ईरान का जवाब, कुश्ती खिलाड़ियों को वीजा देने से किया इनकार

नई दिल्ली: अमेरिका की कुश्ती टीम ईरान में फरवरी में होने वाले फ्री स्टाइल विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी, क्योंकि ईरान ने अमेरिकी खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया है। तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विशेष समिति ने शुक्रवार को इस मामले की जांच की और फैसला लिया कि अमेरिका की फ्री स्टाइल कुश्ती टीम को वीजा नहीं दिया जाएगा।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने का फैसला ईरान की इस घोषणा के बाद आया है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने से संबंधित कार्यकारी आदेश पर ऐसी ही प्रतिक्रिया देगा।

प्रवक्ता ने कहा, “ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की कुश्ती टीम के ईरान आने का विरोध किया है।”

इससे पहले अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया था। अमरीका ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद प्रतिबंध लगाए थे। अमरीकी प्रशासन का कहना था कि ईरान चरमपंथियों की मदद कर रहा है।

अमेरीका की टीम 1979 में हुई ईरानी क्रांति के बाद से यहां 15 टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुकी है। अमेरिका की खेल संस्था ने 30 जनवरी को कहा था कि वह ईरान के केर्मानशाह में 16-17 फरवरी को होने वाले कुश्ती विश्व कप में अपनी टीम भेजेगी।

अमेरिका की कुश्ती टीम ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि टीम को ईरान जाने की अनुमति नहीं मिली है।

संस्था ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘अगर यह रिपोर्ट सही है तो यह अमेरिकी कुश्ती टीम के लिए काफी निराश की बात है। कुश्ती खेल के जरिए अच्छे संबंध स्थापित करने का जरिया है, इसमें राजनीति को कोई जगह नहीं है।’

Related Articles

Back to top button