अमेरिकी भूविज्ञानी को चीन ने किया रिहा
बीजिंग : चीन के अधिकारियों ने देश की जासूसी करने के दोषी अमेरिकी भूविज्ञानी जू फेंग को रिहा कर उसके देश अमेरिका भिजवा दिया है। फेंग को 2010 में आठ साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, एक बयान में कहा गया कि 50 वर्षीय फेंग को शुक्रवार को अमेरिकी की गैर सरकारी संस्था (एनजीओ)’दुई हुआ’ से रिहा कर दिया गया। यह संस्था चीन में राजनीति से संबंधित आपराधिक मामलों की जांच करती है। फेंग शुक्रवार को ही ह्यूस्टन स्थित अपने घर पहुंचा। चीनी मूल के फेंग ने अपनी पढ़ाई शिकागो यूनिवर्सिटी से की। वह अमेरिका की एक सलाहकार फर्म आईएचएस एनर्जी में नौकरी करता था। उसे अपनी कंपनी को चीन के एक तेल उद्योग का डाटाबेस बेचने का दोषी पाया गया था। दुई हुआ की ओर से कहा गया कि सजा काट रहे फेंग के ‘अच्छे व्यवहार’ को देखते हुए उसकी सजा कम कर दी गई है।
फेंग की पहली गिरफ्तारी 2007 में हुई थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमेरिका के तीन राजदूतों ने कई मौकों पर चीन से उसकी रिहाई का अनुरोध किया, लेकिन चीन के अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि वे लोग चीन के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। दुई हुआ के अनुसार, अपनी रिहाई के वक्त फेंग महज एक अमेरिकी नागरिक था, जो चीन के सुरक्षा-संबंधी अपराध का दोषी पाए जाने की वजह से चीन में सजा काट रहा था।