अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति को कहा हत्यारा, पुतिन बोले-हमें फर्क नहीं पड़ता

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें ‘हत्यारा’ बताया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन द्वारा ‘हत्यारा’ कहे जाने से चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं और उन्हें अब इससे फर्क भी नहीं पड़ता। अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ होने वाली बैठक से ठीक पहले एनबीसी को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान मुझ पर इस तरह के काफी हमले किए गए और अब तो मुझे इसकी आदत हो गई है। अब न इससे मुझे फर्क पड़ता है और न ही मुझे आश्चर्य होता है।

व्लादिमीर पुतिन ने अगले सप्ताह अमेरिकी समकक्ष बाइडन के साथ अपनी बैठक से पहले अमेरिकी प्रसारक एनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘हमारे बीच द्विपक्षीय संबंध हाल के वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर चले गए हैं और काफी बिगड़ गए हैं।’ गौरतलब है कि इसी साल मार्च महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक इंटरव्यू के दौरान व्लादिमीर पुतिन को ‘हत्यारा’ माना था। यह पूछे जाने पर कि क्या वो सोचते हैं कि पुतिन, जिन पर विपक्षी नेता अलेक्सी और दूसरे प्रतिद्वंद्वियों को जहर देने को आदेश देने के आरोप हैं, एक ‘हत्यारे’ हैं, बाइडेन ने कहा था कि हां वो ऐसा सोचते हैं। इसका असर ये हुआ था कि रूस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वाशिंगटन से अपने राजदूत को वापस बुला लिया।

Related Articles

Back to top button