अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राहतकर्मी को रिहा करने की आईएस से गुहार

american helping manवाशिंगटन। आतंकवादी संगठन (आईएस) द्वारा बंदी बनाए गए अमेरिकी राहतकर्मी पीटर कासिंग के माता-पिता ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अपहरणकर्ताओं से अपने बेटे को रिहा करने की गुहार लगाई है। यह वीडियो आईएस द्वारा जारी उस वीडियो के बाद आया, जिसमें आईएस ने धमकी दी थी कि उनका अगला निशाना कासिंग होगा। आईएस के आतंकवादी हाल के दिनों में चार पश्चिमी बंधकों का सिर कलम कर चुके हैं। कासिंग के पिता एड और मां पौला ने वीडियो में अपने बेटे के सीरियाई शरणार्थियों की मदद करने के काम और बंधक बनाए जाने के बाद इस्लाम कबूल करने और अब्दुल रहमान नाम अपनाने का भी जिक्र किया है। पीटर के पिता एड ने वीडियो में अपने 26 वर्षीय बेटे की रिहाई की गुहार लगाते हुए कहा, ”हम अपहरणकर्ताओं से दया दिखाने और हमारे बेटे को रिहा करने का आग्रह करते हैं।” पौला ने वीडियो में अपने बेटे को संबोधित करते हुए कहा, ”हमें तुम पर और तुम्हारे काम पर गर्व है कि तुमने सीरिया के लोगों की मदद की।” एजेंसी

Related Articles

Back to top button