अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने द. कोरिया में किया जबरदस्त अभ्यास, उ. कोरिया की अब खैर नहीं

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया की नवीनतम बैलेस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के जवाब में अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में अपने बी-1बी सुपरसोनिक बमवर्षक और एफ-35 लड़ाकू जेट विमानों से उड़ान भरवाई।
सियोल के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि अमेरिका के दो बी-1बी सुपरसोनिक बमवर्षक और दो एफ-35 लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कोरिया के 15 लड़ाकू विमानों के साथ एक सैन्य अभ्यास के तहत उड़ान भरी।गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान के ऊपर से अपनी एक मिसाइल गुजारकर परीक्षण किया था। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव और गहरा गया है।
सियोल के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि अमेरिका के दो बी-1बी सुपरसोनिक बमवर्षक और दो एफ-35 लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कोरिया के 15 लड़ाकू विमानों के साथ एक सैन्य अभ्यास के तहत उड़ान भरी।गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान के ऊपर से अपनी एक मिसाइल गुजारकर परीक्षण किया था। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव और गहरा गया है।



