अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
अमेरिकी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/2015_10image_19_29_0609592583232-ll.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लंदन .अमेरिकी वायुसेना का एक लड़ाकू विमान एफ/ए. 18 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस समय विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा, उसमें आग लगी हुई थीा। यह जानकारी पुलिस ने दी है।अमेरिकी वायुसेना का पूर्वी इंग्लैंड स्थित हवाई केन्द्र दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है। यह पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं।