अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

अमेरिकी विदेशमंत्री ने की PAKको चेतावनी देते हुए कहा- आतंकियों को पनाह देना बंद करें

पाकिस्तान की अपनी पहली यात्रा से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सोमवार को इस ओर इशारा किया कि वे पाकिस्तान को सख्ती से बता देंगे कि द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए वह अपनी जमीन का प्रयोग आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराना बंद करे।
अमेरिकी विदेशमंत्री ने की PAKको चेतावनी देते हुए कहा- आतंकियों को पनाह देना बंद करेंटिलरसन मंगलवार को पाकिस्तान की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाएंगे। उनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने का है। पाकिस्तान की उनकी यह यात्रा एक प्रमुख नीतिगत भाषण के कुछ दिन बाद हो रही है। 

इस दौरान उन्होंने भारत के साथ अमेरिका के बढ़ते रणनीतिक संबंधों का जिक्र किया था। अफगानिस्तान में अपने औचक दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बात पर खास ध्यान देने की जरूरत है कि अनेक आतंकी संगठन वहां सुरक्षित पनाहगाह पाकर जमे हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि हम एक अधिक स्थायी और सुरक्षित पाकिस्तान बनाने के लिए पाकिस्तान के साथ करीब से काम करना चाहते हैं।

वहीं पाकिस्तान की पहली यात्रा से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि टिलरसन के साथ बातचीत के लिए सरकार ने एक एजेंडा रखा है।

 

Related Articles

Back to top button