अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी विश्वविद्यालय में अतिथि फेलो होंगी निरुपमा राव

nirupmaवाशिंगटन (एजेंसी) । अमेरिका में भारत की पूर्व राजदूत निरुपमा राव ने वाटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्टडीज में ब्राउन-इंडिया पहल के तहत एक वर्षीय मीरा एवं विक्रम गांधी फेलो के रूप में नियुक्ति स्वीकार की है। इस माह के शुरू में 4० वर्षीय राजनयिक सेवा से निवृत्त होने वाली राव नई नियुक्ति पर जनवरी 2०14 से काम करना शुरू करेंगी। प्रोविडेंस रहोडे आइलैंड स्थित ब्राउन विश्वविद्यालय ने इस आशय की घोषणा सोमवार को की। ब्राउन में काम के दौरान राव न्यू मीडिया तकनीक किस तरह से देशों में नीति निर्धारण की स्थितियों को प्रभावित कर रही है उस पर केंद्रित किताब लिखेंगी। राव ने कहा  ‘‘मैं ब्राउन विश्वद्यालय में अपने एक वर्षीय कार्यकाल की तरफ बेहद उत्सुकता से देख रही हूं। ब्राउन वाटसन इंस्टीट्यूट ने समकालीन भारत के मूल्य केंद्रित अध्ययन की जरूरत पर जोर दिया है।’’

Related Articles

Back to top button