अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सांसदों ने वैशाखी के मौके पर सिख समुदाय को दी बधाई

वाशिंगटन : रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रेयान की अगुवाई में वैशाखी के मौके पर दुनियाभर के सिखों को बधाई दी और देश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की। रेयान ने कल ट्विटर पर लिखा, ”हमारे अमेरिकी सिख पड़ोसियों और दोस्तों को वैशाखी की बधाई।” पूरी दुनिया के सिखों ने कल फसलों की कटाई से जुड़े इस सालाना उत्सव को धूमधाम से मनाया। सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर जॉन कॉर्नीन ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी।

कारों पर महा डिस्काउंट, 4 लाख तक की छूटअमेरिकी सांसदों ने वैशाखी के मौके पर सिख समुदाय को दी बधाई

अभी अभी : बिहार में सबसे बड़ा हादसा, 7 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत

अभी-अभी : गरीबों को इलाज के लिए योगी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान…

कॉर्नीन ने कहा, ”हमारे अमेरिकी सिख पड़ोसियों और दोस्तों को वैशाखी की बहुत बधाई।” मिशिगन के सीनेटर गैरी पीटर्स ने कहा, ”सिखों के इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दिवस पर मैं अपने अमेरिकी सिख दोस्तों और पड़ोसियों को वैशाखी की बधाई देता हूं।” इलिनोइस के सीनेटर डिक डरबिन ने ट्विटर पर लिखा, ” अमेरिकी सिख पड़ोसियों, सहपाठियों और सहकर्मियों को वैशाखी की बधाई।” वैशाखी की ऐतिहासिक प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुये सीनेटर मारिया कैंटवेल ने एक ट्वीट में कहा, ”आज मैं अमेरिकी सिख दोस्तों को वैशाखी की हार्दिक शुभकामनायें देती हूं।”

Related Articles

Back to top button