अमेरिकी सांसद बोले- आतंकवाद का समर्थन करने पर पाकिस्तान को जवाब दे पेंटागन
डोनाल्ड ट्रंप की नई दक्षिण एशिया नीति का समर्थन करने वाले अमेरिकी सांसदों ने कहा है कि पेंटागन द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन जारी रखने के ‘परिणाम’ दिखाया जाना चाहिए।
कांग्रेस में दोनों दलों के नेताओं ने रक्षा मंत्रालय से यह भी आग्रह किया कि वह पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर करीब से निगाह रखे। सांसदों ने सीनेट और प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र बल समितियों की एक संयुक्त रिपोर्ट में कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकी समूहों का समर्थन करने के लिए इस सहायता राशि का इस्तेमाल न करे।
गौरतलब है कि यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ दिनों पहले ही भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से अमेरिका निर्मित राइफल बरामद की थी। बता दें कि यह राइफल पाक के लिए बनाई गई थी। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि आप इस मामले में भारत सरकार की जांच के संबंध में उनके पास जाएं।