अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सीनेट में समलैंगिकों के लिए विधेयक मंजूर

bhedवाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी सीनेट ने समलैंगिक समुदाय (एलजीबीटी) के लोगों के साथ काम के क्षेत्र में भेदभाव न बरते जाने के लिए कानून पारित कर दिया है लेकिन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में चर्चा होने तक इस कानून का भविष्य अनिश्चित है। सीनेट के सदस्यों ने ‘एंपलोई नन-डिस्क्रिमिनेशन एक्ट’ के लिए मतदान किया। अमेरिका के इतिहास में यह पहला कानून होगा जो काम के क्षेत्र में एलजीबीटी (लेस्बियन गे बाइसेक्सुअल  ट्रांसजेंडर) समुदाय के संरक्षण के लिए पारित किया जाएगा। ‘एंपलोई नन-डिस्क्रिमिनेशन एक्ट’ को अब तक 1० गणराज्यों ने अपना समर्थन दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सीनेट की पहल की सराहना की और कहा  ‘‘किसी को भी सिर्फ इस वजह से काम से नहीं निकाला जाना चाहिए कि वह कौन है या वह किससे प्रेम करता है।’’ दूसरे गणराज्यों का कहना है कि सबसे पहले अमेरिका को अमेरिकी श्रमिक कानून में ‘एंपलोई नन-डिस्क्रिमिनेशन एक्ट’ की गारंटी को शामिल करे। एलजीबीटी समुदायों के संरक्षण के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने भी सीनेट द्वारा कानून पास किए जाने की प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button