अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी सेना ने आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किये
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि उनकी सेना ने गत सोमवार को सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर चार हवाई हमले किये जबकि मंगलवार को सहयोगी देशों के साथ मिलकर इराक में तीन हवाई हमले किये। अमेरिका के सेंट्रल कमांड की ओर से जारी बयान में बताया गयाकि सीरिया में कोबानी के समीप हमले में आईएस के ठिकाने वाली एक इमारत ध्वस्त कर दी गई है। सहयोगी देशों के साथ मिलकर किये गये हमले में दक्षिण पूर्वी इराक में मोसुल डाम स्थित आईएस के ठिकानों और दक्षिणी छोर पर बायजी तेल रिफायनरी को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा फजुल्ला शहर स्थित आईएस के ठिकानों पर भी हमला किया गया। बयान के मुताबिक हमले के लिये भेजे गये सभी लड़ाकू और बमवर्षक विमान सुरक्षित लौट आये है। एजेंसी