उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

अयोध्या में श्रद्धांजलि सभा पर रोक, वीएचपी बोली- मुस्लिमों का हो रहा तुष्टीकरण

ram_1446424715स्तक टाइम्स/एजेंसी: लखनऊ. माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अयोध्या के कारसेवकपुरम में कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए होने वाली सभा पर रोक लगा दी है। आज शाम को सभा रखी गई थी। इसमें केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, सांसद महंत आदित्यनाथ और आचार्य धर्मेंद्र सहित कई दिग्गज धर्माचार्यों और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेताओं के शामिल होने की खबर थी। वीएचपी ने सभा पर रोक के बाद आरोप लगाया है कि यूपी सरकार मुसलमानों को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है।
 
कारसेवकपुरम में 30 अक्तूबर और दो नवंबर 1990 को कोठारी बंधुओं और दूसरे कारसेवकों की मौत के 25 साल पूरा होने पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। कोठारी बंधु सेवा ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी जानी थी। कार्यक्रम के लिए शाम 4 बजे का वक्त तय किया गया था।
 
बना प्रतिष्ठा का सवाल
विहिप और बीजेपी इस कार्यक्रम को प्रतिष्ठा का सवाल बता रही है। वहीं, प्रशासन ने नया कार्यक्रम होने, निषेधाज्ञा लागू होने और माहौल बिगड़ने की आशंका जताते हुए रोक का आदेश जारी किया है। ऐसे में बातचीत से कोई हल नहीं निकलता तो टकराव की नौबत आ सकती है। इस मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के संयोजक अनिल मिश्रा को हिरासत में ले लिया था। हालांकि दबाव पड़ने पर 12 घंटे बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया था।
 
उमा और मनोज नहीं आएंगे
वीएचपी प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि उमा भारती का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। मनोज सिन्हा भी अयोध्या नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि हर साल दिगंबर अखाड़े में श्रद्धांजलि सभा होती रही है। शरद ने कहा कि कोठारी बंधु सेवा ट्रस्ट की सभा रोकना अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार मुस्लिमों को खुश करने के लिए ऐसे कदम उठा रही है।

 

Related Articles

Back to top button