ब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर, हम वोट की राजनीति नहीं करते : मुख्यमंत्री रघुवर दास

नई दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हिन्दुस्तान पूर्वोदय 2018 के मंच पर आज कई अहम मुद्दों पर बात की। झारखंड में नक्सलवाद की समस्या से लेकर रोजगार तक हर सवाल का रघुवर दास ने बेबाकी से जवाब दिया। अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर रघुवर दास ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। हम वोट के लिए काम नहीं करते, हमारी सोच है कि हर एक व्यक्ति का विकास हो और जब तक यह नहीं होता हम काम करते रहेंगे। अगर रोजगार देखना है तो झारखंड में देखो, 32 लाख लोगों को हमने रोजगार दिया है। एक दिन में 27 हजार लोगों को रोजगार देने का रिकॉर्ड झारखण्ड ने बनाया है। झारंखड को साढ़े तीन साल में एम्स मिला, प्रधानमंत्री मोदी के शासन में पांच मेडिकल कॉलेज खुले अब हमारे बच्चों को एमबीबीएस करने के लिए किसी दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ता।नक्सलवाद झारखंड की बड़ी समस्या है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने बाद नक्सलवाद बहुत कम हुआ। हमारे शासनकाल में ही नक्सलवाद की समस्या खत्म हो जाएगी। बीजेपी इस उद्देश्य के साथ काम कर रही है कि महिलाएं सशक्त होकर समाज और राष्ट्र के लिए काम करें। मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर रघुवर दास ने कहा, सबसे कम मॉब लिंचिंग झारखंड में ही हुई है। अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा, मुसलमान भी इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि राम मंदिर अयोध्या में बने। राम मंदिर आयोध्या में ही बनेगा। पलायन रोकने के लिए सरकार स्किल से रोजगार दे रही है, 2 लाख डोभा (छोटा तालाब) बनाकर मछली उत्पादन किया जा रहा है। झारखंड के पास 40 फीसदी संसाधन हैं, कोई कारण नहीं है कि आने वाले कुछ सालों में हम विकसित राज्यों से बराबरी ना कर सकें।

Related Articles

Back to top button