नई दिल्ली : अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की घटना में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और अन्य आरोपियों को आपराधिक साजिश से मुक्त करने के फैसले के खिलाफ अपील पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई शुरू करेगा। दो दिन पहले सीबीआई की ओर से इस मामले की त्वरित सुनवाई करने का आग्रह किया गया था। सीबीआई का कहना था कि इस मामले में अभियुक्त लालकृष्ण आडवाणी 87 वर्ष के हो गए हैं और मामले को जल्द निपटाना ही न्याय के हित में होगा। मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू इस आग्रह को स्वीकार कर मामले की जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गए। हालांकि सीबीआई को ही इस मामले में कोर्ट में जवाब देना है कि उसने हाई कोर्ट के बरी करने के आदेश के खिलाफ अपील करने में 167 दिन देर क्यों की।