अयोध्या श्रीराम की नगरी में रामायण मेला 15 दिसम्बर से….
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आगामी 15 दिसम्बर से शुुरु होने वाले चार दिवसीय रामायण मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं रामायण मेला समिति के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास एवं महामंत्री शीतला सिंह ने आज यहां बताया कि चार दिवसीय रामायण मेला 15 दिसम्बर से शुरू होकर 18 दिसम्बर को समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बैठकें समिति द्वारा आयोजित की जा रही हैं।दास ने बताया कि रामायण मेले का उदघाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक करेंगे। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी अयोध्या में श्रीराम जानकी के शुभ विवाह के मांगलिक पर्व पर 34वां रामायण मेला 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक पुण्य सरयू सलिला के पावन तट रामकथा पार्क में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि अनेक धर्माचार्य संत, महात्मा देश-विदेश के रामायण मर्मज्ञ तथा विद्वान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा रामायण मेला में रासलीला, प्रवचन तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि डॉ. राम मनोहर लोहिया ने रामायण मेला के आयोजन की परिकल्पना 60 के दशक में की थी। उसी के तहत 1973 में पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी ने चित्रकूट में रामायण मेला आयोजित किया था, जबकि अयोध्या में इसकी शुरूआत 1982 में तत्कालीन मुक्यमंत्री पति मिश्र ने किया था।