अन्तर्राष्ट्रीय

बीते 5 साल में अरब देशों में 28 हजार 523 भारतीयों की मौत

पटियाला : भारत से बड़ी संख्या में अरब देशों में लोग रोजगार और बेहतर कमाई की आस में जाते हैं। मगर जो आंकड़े आए हैं, वह बेहद चौंकाने वाले हैं। अरब देशों में बीते 5 सालों में 28,523 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि साल 2014 से 2018 के बीच अरब देशों जैसे बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में 28 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों की मौतें हुई हैं। ये सभी इन देशों में मजदूरी करते थे। पटियाला के सांसद धरमवीर गांधी ने लोकसभा में इसको लेकर सवाल किया था जिसका जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने ये आंकड़े रखे।

उन्होंने बताया कि इन देशों में स्थित भारतीय दूतावासों ने इन आंकड़ों को इकट्ठा किया है। उन्होंने बताया कि 2014 से 2018 के बीच सऊदी अरब में सबसे ज्यादा 12,828 भारतीय मजदूरों की मौत हुई, दूसरे नंबर पर यूएई है जहां 2018 तक 7,877 भारतीय मजदूरों की मौत हुई।

Related Articles

Back to top button