अरब में साफ झलकता है अस्थिरता का असर- सुषमा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक के मोसुल शहर में 39 भारतीय मजदूरों को बंधक बनाकर रखने और सोमालिया में जलदस्युओं द्वारा भारतीय समुद्री यात्रियों को बंधक बनाने पर चिंता जताते हुए कहा कि उनकी हालत से अरब के कुछ हिस्सों में भारतीयों पर क्षेत्रीय अस्थिरता का गहन प्रभाव झलकता है। सुषमा ने यहां एक समारोह में कहा कि मोसुल में बेगुनाह भारतीय मजदूरों को लगातार बंधक बनाकर रखना और सोमालिया में जलदस्युओं द्वारा सात भारतीय समुद्री यात्रियों को बंधक बनाये जाने से अरब जगत के हिस्सों में भारतीयों पर क्षेत्रीय अस्थिरता का गहरा प्रभाव साफ होता है। सुषमा ने 4 अगस्त को राज्यसभा में आश्वासन दिया था कि सरकार इराक में बंधक भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। दो महीने पहले मोसुल में 40 भारतीय मजदूरों को अगवा कर लिया गया था जिनमें से एक बच जाने में सफल रहा।