अजब-गजबफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

अरविन्द केजरीवाल ने गडकरी और सिब्बल से भी मांगी माफी

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी माफी मांगी। केजरीवाल की माफी के बाद दोनों नेता मानहानि का मुकदमा वापस लेने की उम्मीद है। नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने शब्दों के लिए खेद जताता हूं, मेरी आपसे कोई निजी दुश्मनी नहीं है, मैंने जो भी कहा है उसके लिए माफी मांगता हूं। इस घटना को मेरे और आपके बीच ही रहने दिया जाए और न्यायलय में चल रही कार्रवाई बंद कर दिया जाए। इस चिट्ठी के बाद मानहानि के केस को वापस लेने के लिए गडकरी और केजरीवाल ने एक संयुक्त आवेदन दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दिया है।
इससे पहले गुरुवार को उन्होंने एक और कदम बढ़ाते हुए मानहानि के एक मामले में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से लिखित में माफी भी मांग ली है, माना जा रहा है कि अब अरविंद केजरीवाल जल्द ही वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी बात करेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश समेत कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर रखा है, दिल्ली सरकार और सीएम के करीबी सूत्रों के मुताबिक, मानहानि मामलों की सुनवाई के कारण अदालत में केजरीवाल को रोजाना घंटों बर्बाद करने पड़ रहे हैं, जिसका असर प्रशासन के कामकाज पर पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button