मनोरंजन

अरहान संग शेफाली का नाम जोड़ने पर भड़कीं रश्मि देसाई

नई दिल्ली : टेलीविन शो बिग बॉस 13 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. कंटेस्टेंट्स शो में आगे बढ़ने और जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे रहे हैं. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला के घर में वापस आने के बाद अब बिग बॉस के घर में पहले से ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला अरहान खान संग शेफाली बग्गा का नाम जोड़ते हुए नजर आएंगे. सिद्धार्थ अरहान से कहेंगे कि शेफाली बग्गा को तू क्यूट लगता है. इसके बाद शेफाली सिद्धार्थ को इस तरह की बातें करने के लिए मना करेंगी. शेफाली रश्मि से जाकर सिद्धार्थ की इन सब बातों के बारे में बता देती हैं. शेफाली रश्मि से कहती हैं कि सिद्धार्थ चाहता है कि मैं और अरहान एक साथ होकर गेम खेलें. ऐसा करने से हम फिनाले में पहुंच सकेंगे. ये सब सुनकर रश्मि काफी गुस्सा हो जाती हैं और अरहान से सिद्धार्थ से बात करने के लिए कहती हैं. रश्मि कहती हैं-ये ज्यादा क्यों बोल रहा है. ये मजाक करने की बात नहीं है.
गौरतलब है कि शो में शुरुआत से ही रश्मि और सिद्धार्थ के बीच प्यार और नफरत का रिश्ता देखने को मिल रहा है. दोनों शो में अक्सर ही एक दूसरे से लड़ाई करते हुए देखे जाते हैं. अब ये सब जानने के बाद रश्मि का रिएक्शन सिद्धार्थ के प्रति कैसा होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. वहीं टेलीविजन शो बिग बॉस के लिए विवाद भी होता रहा है।

Related Articles

Back to top button