राज्यराष्ट्रीय

अरुणाचल प्रदेश: फ्लोर टेस्ट के लिए गवर्नर से और समय मागेंगे सीएम नबाम तुकी

nabam tukiअरुणाचल प्रदेश में सियासी उठा-पठक के बीच सीएम नबाम तुकी ने शुक्रवार को 12 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई है. राज्यपाल ने नबाम तुकी को शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है.सूत्रों की माने तो कांग्रेस राज्यपाल के शनिवार को बहुमत साबित करने के फैसले से नाखुश है. कांग्रेस ने गवर्नर के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है. कांग्रेस ने राज्यपाल की भूमिक को लेकर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि गवर्नर तभी सदन में बहुमत साबित करने के लिए कह सकता है जब कोई अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हो. लेकिन अरुणाचल विधानसभा में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं पेश किया गया है.
कांग्रेस की तरफ से यह भी कहा गया है कि सरकारिया कमीशन और अन्य कमीशनों ने भी यह कहा है कि किसी भी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाना चाहिए. खबरों की माने तो आज होने वाली कैबिनेट बैठक के दौरान राज्यपाल को चिट्ठी लिख कर नियमों और कानूनों का हवाला देते हुए बहुमत साबित करने के लिए और समय मांगा जा सकता है. अगर राज्यपाल समय देने के लिए राजी नहीं होते तो मुख्यमंत्री नबाम तुकी तुरंत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button