अरूषि हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे मिलन लुथरिया
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक मिलन लुथरिया बहुचर्चित अरूषि हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई’ दुबारा अभी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। चर्चा है कि मिलन लुथरिया अब अरूषि तलवार और हेमराज हत्याकांड पर फिल्म का निर्माण करने वाले है। बताया जाता है कि इस फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि 16मई 2००8 को नोएडा में 14वर्षीय छात्रा अरूषि तलवार और उसके नौकर हेमराज की घर में ही हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। चीन ने दलाई लामा की मांग पर कड़ा रुख अपनाया बीजिंग। चीन ने तिब्बत की स्वायत्ता की लंबे समय से मांग कर रहे धर्मगरू दलाई लामा की आज कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी यह मांग तिब्बत की स्वतंत्रता की मांग करने जैसी ही है। चीन की जातीय और धार्मिक मामलों की सर्वोच्च सलाहकार संसदीय समिति के प्रमुख झू वीकुन ने संकेत दिये कि तिब्बतियों के निर्वासित धर्मगरू की इस लंबित मांग को चीन स्वीकार नहीं करेगा। श्री वीकुन ने स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि लामा की उच्च स्तरीय स्वायत्ता ..का दूसरा नाम तिब्बत की आजादी ही है। उन्होंने कहा कि इस मांग के दो पहलू हैं और उन्हें स्पष्ट करना होगा कि क्या वह तिब्बत की तथा कथित स्वायत्ता की मांग कर रहे हैं या फिर वास्तविक स्वतंत्रता की। उन्होंने कहा दलाई लामा जिस तरह की स्वायत्ता की मांग करर हे हैं वह चीन में स्वायत्ता का जो तंत्र है उसके खिलाफ है। उनकी इस मांग से चीन के क्षेत्रीय जातीय स्वायत्ता कानून में अलगाववादी तत्वों को ही और उभार मलेगा।