अजब-गजब
अरेन्ज मैरेज में शादी से पहले लड़की के कमरे में पहुंचा लड़का

बारात जैसे ही दुल्हन के घर पहुंचती है. लड़का सबसे पहले भागकर लड़की के कमरे में आता है. लड़की पहले लड़के को कमरे में अंदर आने से मना कर देती है. हालांकि, दोबारा लड़का अंदर आ जाता है. कुछ यही प्लॉट है यूट्यूब पर रिलीज हुई एक शॉर्ट फिल्म अनअरेंज्ड का. यह फिल्म सोशल साइट पर काफी चर्चा में रही. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास…

दिलचस्प मोड़ तब आता है जब लड़की, लड़के को घर से बाहर भगा कर ले जाती है. उधर, लड़के पिता और पूरी बारात दोनों का इंतजार करते हैं.
लड़की और लड़के में इस दौरान काफी बातें होती हैं.
राहुल ये भी कहते हैं कि आज के कुछ युवा अरेन्ज मैरेज से डरे हुए भी रहते हैं. क्यों, इसे मूवी में दिखाया गया है.