अर्जेंटीना ही विश्व कप की प्रबल दावेदार नहीं : मेस्सी
ब्यूनसआयर्स । अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने फीफा विश्व कप फुटबॉल से पहले ही मान लिया है कि केवल उनकी टीम ही खिताब की प्रबल दावेदार नहीं है। इससे साफ है कि मेस्सी निराश हैं। यह इससे भी जाहिर होता है कि मेस्सी ने अपने देशवासियों से फीफा विश्व कप की उम्मीदों को लेकर वास्तविकता में जीने की अपील करते हुए कहा कि रूस का दौरा करने वाली अन्य टीमें भी काफी बेहतर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों को यह जानने की जरूरत है कि हम खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में रूस नहीं जा रहे हैं हालांकि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और हम मुकाबले के लिए तैयार हैं। ’’
वहीं जब एक साक्षात्कार के दौरान मेस्सी से पूछा गया कि क्या अर्जेंटीना विश्व कप जीत सकता है, तब उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे ऐसा विश्वास है। मुझे अपनी टीम पर भरोसा है कि वह खिताब जीत सकती है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी हैं पर हम यह संदेश नहीं भेज सकते कि हम ही सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि यह सच नहीं है। कुछ टीमें हमसे भी बेहतर हैं।’’
फीफा विश्व कप अगले माह 14 जून से रुस में शुरु होगा। इसमें कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें अर्जेंटीना के अलावा ब्राजील, और गत विजेता जर्मनी भी प्रबल दावेदार हैं।