अर्थव्यवस्था पटरी पर, आर्थिक वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत
नई दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है। वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही (जनवरी से मार्च) में जीडीपी दर 7.7 फीसदी रही। आज केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने यह आंकड़ा जारी किया। इसके साथ ही भारत एक बार फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है। वहीं, आखिरी तिमाही के लिए 7.4 फीसदी का अनुमान लगाया गया था। जबकि पिछली तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में जीडीपी दर 7.2 फीसदी रही थी। वहीं वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीवीए 6.7 फीसदी रहा है। चौथी तिमाही के जीडीपी विकास दर में औद्योगिक उत्पादन में तेजी का अहम योगदान है। कोर सेक्टर ने अप्रैल में 4.7 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है जबकि मार्च में कोर सेक्टर की ग्रोथ 4.4 फीसदी थी। कोयला, क्रूड, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी सहित आठ इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर ने कुल औद्योगिक उत्पादन में 40.27 फीसदी योगदान दिया है। घरेलू शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बीच निर्यातकों की डॉलर बिकवाली जारी रहने से अंतरबैंकिग मुद्रा बाजार में रुपये आज लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ चार पैसे की छलांग लगाकर 67.40 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बीते दिनों भारतीय मुद्रा 42 पैसे की भारी बढ़त के साथ 67.44 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। शेयर बाजार की तेज रफ्तार से रुपये ने भी पांच पैसे की बढ़त के साथ 67.39 रुपये प्रति डॉलर से शुरुआत की। कारोबार के दौरान यह 67.59 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया, लेकिन कारोबार के उत्तरार्द्ध में इसमें सुधार आता गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने से रुपये को बल मिला और यह 67.31 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।