अलकायदा को इस्लामिक स्टेट ने पीछे छोड़ा
वाशिंगटन : अमेरिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि इसने अल कायदा को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि अल कायदा को पीछे छोड़ कर इस्लामिक स्टेट दुनिया का सबसे खुंखार आतंकी संगठन बनता जा रहा है। अमेरिका ने शुक्रवार को कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म फोर 2014 में इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तेजी से लड़ाकों की भर्ती, फंडिंग स्रोतों और हमलों की क्रूरता के मामले में इसने अल कायदा को काफी पीछे छोड़ दिया है। साल 2014 में आतंकी हमलों की संख्या 35 फीसदी बढ़ गई। लेकिन इन हमलों का खामियाजा कुछ ही देशों को भुगतना पड़ रहा है। इन हमलों में से 60 फीसदी घटनाएं इराक, सीरिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत और नाइजीरिया में हुए। संयुक्त राष्ट्र संघ ने कुछ दिनों पहले हिंसा पर एक रिपोर्ट जारी की थी उसमें भी सीरिया और इराक सबसे ज्यादा हिंसाग्रस्त देशों में शामिल किए गए थे। इन हमलों में सबसे ज्यादा लोगों की मौत इराक में हुई। इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के कारण हुई घटनाओं के कारण वहां पर असंतोष की स्थिति पैदा हो गई है।