अलकायदा ने ली बांग्लादेश में संपादक की हत्या की जिम्मेदारी
ढाका। बांग्लादेश में समलैंगिक अधिकारों का समर्थन करने वाली एक पत्रिका के संपादक और उनके दोस्त की हत्या करने की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े संगठन ने ली है। इस मामले में पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है।
अलकायदा से जुड़े अंसार अल इस्लाम ने ट्विटर पोस्ट में कहा कि दोनों समलैंगिकता को बढ़ावा दे रहे थे। राष्ट्रीय राजधानी के एक अपार्टमेंट में सोमवार को जुल्हाश मन्नन और उनके दोस्त तनय मजूमदार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। पूर्व विदेश मंत्री दीपू मोनी के चचेरे भाई मन्नन ‘रूपबन’ पत्रिका के संपादक थे। यह बांग्लादेश की पहली पत्रिका है जो समलैंगिक अधिकारों की वकालत करती है।
मन्नन ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास में भी काम कर चुके थे। पुलिस के अनुसार पूछताछ के लिए एक छात्र को हिरासत में लिया गया है। हमलावरों का बैग भी बरामद किया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मन्नन की हत्या की तीखी निंदा की है।