नई दिल्ली/श्रीनगर : केंद्र सरकार के दबाव के बाद जम्मू-कश्मीर की मुफ्ती सरकार ने आज सुबह अलगाववादी नेता मसरत आलम को गिरफ्तार कर दिया। मसरत शुक्रवार को त्राल में सैयद अली शाह गिलानी के साथ रैली करने वाला था। दोनों पर बुधवार को श्रीनगर में एक रैली के दौरान भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद को फोन कर मसरत और गिलानी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का दबाव बनाया था। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुफ्ती से दो टूक कहा कि इस मामले में कठोरता का संदेश देने की जरूरत है।