नई दिल्ली : अरब सागर में गहरे दबाव से चक्रवातीय तूफान अशोबा का निर्माण हुआ है और अगले 24-36 घंटों में इसके महाचक्रवातीय तूफान में बदलने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वमध्य अरब सागर के उपर से गहरा दबाव पिछले छह घंटे में उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और एक चक्रवातीय तूफान (अशोबा) में बदल गया है। आठ जून, 2015 को सुबह साढ़े आठ बजे मुंबई से पश्चिम दक्षिणपश्चिम दिशा में 590 किलोमीटर की दूरी पर, वेरावल से दक्षिणपश्चिम में 470 किलोमीटर दूर और मसीराह द्वीप (ओमान) से पूर्व-दक्षिणपूर्व में 960 किलोमीटर दूरी पर मौजूद था। विभाग ने कहा कि यह शुरूआत में उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ेगा और अगले 36 घंटे में एक भीषण चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा। हालांकि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भारत में समुद्र तट पर तूफान आने की आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चक्रवातीय तूफान की निगरानी कर रहे हैं। तूफान के तेज होने के साथ ही हम इसके समुद्र तट पर आने का अनुमान लगाने में सक्षम होंगे। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि प्रणाली भारतीय तट से थोड़ी दूर चली गयी है। प्रणाली के प्रभाव के तहत अधिकतर जगहों पर बारिश होगी जबकि कर्नाटक, कोंकण, गोवा और दक्षिण गुजरात के दूरदराज के इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होगी।