ज्ञान भंडार
अलग-अलग कपड़ों में गहने, अकाली नेता के घर से 24 तोले सोना चोरी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी – पंजाब:

मौके पर पहुंची थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी के रहने वाले जगजीत सिंह की शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिरोमणि अकाली दल यूथ विंग के शहरी प्रधान जगजीत सिंह ने बताया कि वे गहनों को कपड़ों में छुपाकर गए थे, लेकिन चोर इतने शातिर थे कि कपड़ों में से भी गहने ढूंढ लिए। जगजीत सिंह अपने परिवार समेत छह दिन पहले रायबरेली में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वह अपने कुछ गहने साथ ले गए जबकि बाकी के गहने चोरी के डर से घर में अलग-अलग कपड़ों में छुपाकर चले गए। उनके जाने के बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दे डाला।
थाना बस्ती जोधेवाल के एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घर के मालिक की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।
सो रहे थे घरवाले, चोर कर गए हाथ साफ
मोहल्ला गोबिंदसर में एक घर के लोग ग्राउंड फ्लोर पर सोते रहे और चोर फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे से अलमारी के ताले तोड़कर गहने और अन्य सामान चोरी करके ले गए। घर के लोगों को सुबह चोरी के बारे में उस समय पता चला जब ऊपर कमरे में गए। चोर सोने की चार अंगूठियां, दो सोने के हार, तीन चांदी की पायल, दो घड़ियां, कीमती कपड़े व दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गए हैं। थाना डाबा की पुलिस ने मोहल्ला गोबिंदसर के रहने वाले अमृतपाल सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कांस्टेबल कुलविंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह के पिता और चाचा किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जिसके चलते घर पर उसके अलावा मां और बहन थी।