लखनऊ : बख्शी का तालाब पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।बीकेटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मंझी तिराहे के पास से दबिश देकर शिवाकांत शुक्ला निवासी ग्राम बढ़इया थाना माल को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। अभियुक्त के खिलाफ मनजीत मिश्रा ने अपनी बहन की कम दहेज लाने व मारपीट कर हत्या करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कराया था। वहीं दूसरी ओर बाजार खाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईदगाह चौराहे के पास एक गैंगस्टर एक फरार चले मोहित गुप्ता उर्फ श्याम निवासी भूसा टोली बर्तन बाजार और राजन वर्मा निवासी राम विहार कॉलोनी पारा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उधर, नाका पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दूध मंडी रोड के पास से एक तमंचा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश मौर्य और छावड़ा निवासी मिल एरिया रायबरेली हाल पता फैजुल्लागंज बताया है। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
वहीं नाका पुलिस ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन के आगे मोड से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 5 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में उसने अपना नाम रवि पांडे निवासी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड कृष्णा नगर बताया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है और बिहार से गांजा की तस्करी करता है। फ़िलहाल अभियुक्त के खिलाफ नाका पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। उधर, राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात्रि वांछित में थाना आलमबाग से दो, गोमतीनगर से एक, चिनहट से दो विभूतिखण्ड से दो, आशियाना से एक, नाका से एक, काकोरी से एक, अलीगंज से एक, बाजाखाला से दो एवं एनबीडब्लू में थाना पारा से एक, बंथरा से दो, कैण्ट से एक, नाका से एक, तालकटोरा से एक इटौंजा से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।