अलग अलग रंग से बनी गणेशजी की मूर्ति देती है अलग अलग फल
हर भक्त गणेश चतुर्थी के दौरान गणेशजी की नयी मूर्ति को स्थापित करके उनकी पूजा करता है,इस दौरान भक्त गणेशजी से अपनी मनोकामनाओ को पूरा होने का वरदान मांगते है,पर क्या आपको पता है की अलग अलग मिटटी से बनी गणेशजी की मूर्ति आपकी अलग अलग मनोकामना को पूरा कर सकती है,आइये जानते है इसके बारे में –1-अगर हमारी कुंडली में नवग्रह अशुभ स्थान पर होते है तो इससे जीवन में बहुत सारी समस्याए आ सकती है,ऐसे में नवग्रहों की कृपा पाने के लिए भिन्न रंग की मिट्टी से बने गणेशजी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से नवग्रहों की कृपा प्राप्त होती है.
2-अपने वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए सफेद मिट्टी से बने गणपति की पूजा करे,इनकी पूजा करने से आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ा कोई भी कष्ट दूर हो जाता है.
3-शनि दोषो से मुक्ति पाने के लिए काली मिट्टी से बने गणेश जी की पूजा करे.
4-पीली मिटटी से बने गणेशजी की पूजा करने से ग्रहदोष विद्या मॆ रुकावट, संतानकष्ट, पेट के रोग, आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलती है. और साथ ही पीले गणपति वंशवृद्धि पुत्र प्राप्ति मॆ सहायक होते है.