मेरठ: गंगानगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर समां बांध दिया। ‘जय हो’ गीत के माध्यम से बच्चों ने देशभक्ति का परिचय देते हुए शांति का संदेश दिया। साथ ही अलग-अलग राज्यों के नृत्य में भारतीय संस्कृति देखने को मिली। स्कूल के विद्यार्थियों ने ओडिसी और बंगाली नृत्य पेश कर ओडीसा और बंगाल की संस्कृति से रूबरू कराया। साथ ही कश्मीरी नृत्य भूमर के द्वारा घाटी की संस्कृति और सुंदरता पेश की। वहीं पंजाब के भांगड़ा की प्रस्तुति पर दर्शकों के पैर खुद ब खुद थिरकने लगे। दर्शकों ने भी सभी प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। दसवीं व ग्यारवीं के छात्र-छात्राओं ने जापानी फैन डांस की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।